रिपोर्ट के अनुसार ऐसे समय में जब अमेरिका, इराक में आइएसआइएस पर हवाई हमले करने को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं, खबर है कि वर्ष 2012 में अमेरिकी सेना ने ही इस आतंकी समूह को प्रशिक्षण दिया था। इन लड़ाकों को सीरिया संघर्ष में भाग लेने के लिए तैयार किया गया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद की सरकार को अस्थिर करने के लिए अमरीकी प्रशिक्षकों ने आइएसआइएस के सैकड़ों लड़ाकों को प्रशिक्षित करने का गुप्त अभियान चलाया था। हालांकि यह प्रशिक्षण महज सीरिया के लिए दिया गया था। फरवरी, 2012 में अमेरिका ने तुर्की और जार्डन की मदद से सीरियाई विद्रोहियों के लिए प्रशिक्षण शिविर चलाए थे। जर्मनी के एक अखबार ने वर्ष 2013 में कहा था अमेरिका अब भी जार्डन में सीरिया के विद्रोहियों को प्रशिक्षण दे रहा है। इन शिविरों में आतंकियों को एंटी टैंक हथियारों का इस्तेमाल सिखाया जा रहा है। अमेरिका ने फ्री सीरिया आर्मी के 1200 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया था।
ईराक में आइएसआइएस की क्रूरता, हिंसा और नरसंहार की अलकायदा जैसे आतंकी संगठन ने भी आलोचना की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आइएसआइएस आतंकियों ने इराक में बड़ी संख्या में नरसंहार कर उसकी वीडियो ऑनलाइन करने के अलावा कई सैनिकों के सर कलम कर दिए हैं।
कुछ ऐसा ही काम अमेरीका ने अफगानिस्तान में सोवियत फौजों के खिलाफ अलकायदा के जनक ओसामा बिन लादेन को प्रश्रय देकर किया था। तब लादेन को अमेरिका और सऊदी अरब ने वित्तीय सहायता मुहैया कराई गई थी। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ओसामा बिन लादेन को केंद्रीय खुफिया एजेंसी सीआइए से प्रशिक्षण मिला था।
25 जून 2014 - 19:03
समाचार कोड: 619050

ऐसे समय में जब अमेरिका, इराक में आइएसआइएस पर हवाई हमले करने को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं, खबर है कि वर्ष 2012 में अमेरिकी सेना ने ही इस आतंकी समूह को प्रशिक्षण दिया था। इन लड़ाकों को सीरिया संघर्ष में भाग लेने के लिए तैयार किया गया था।